राजधानी के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले मैच के साथ ही सट्टेबाजी का खेल भी तेज हो गया। जांच में सामने आया कि दर्जनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस लीग में सट्टा खिलाने में सक्रिय हैं। मैच शुरू होने से पहले ही महादेव सट्टा एप समेत कई अन्य एप्स पर दांव लगाए जाने लगे। टॉस से पहले ही भारत या वेस्टइंडीज की जीत पर हजार रुपए लगाने पर दो हजार तक का ऑफर दिया जा रहा था।
जैसे ही मैच शुरू हुआ, हर रन, चौका और छक्के पर सट्टेबाजी तीव्र हो गई। मुंबई में लीग की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन सट्टा बाजार भी गरम हो गया था, जिसका असर रायपुर में भी दिखा। लोकल और ऑनलाइन सट्टेबाज दोनों ही इस लीग पर पैनी नजर रख रहे हैं। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी ने सट्टा बाजार को और भी सक्रिय कर दिया।
जांच में सामने आया कि मैच से पहले भारत का भाव 1.38 था, जबकि वेस्टइंडीज का 3.55। मैच शुरू होते ही इन भावों में तेजी से बदलाव आने लगा। पहले पांच ओवरों के दौरान वेस्टइंडीज पर 100 रुपये लगाने पर 150 से 170 रुपये तक का मुनाफा होने की संभावना जताई गई। टॉस के समय तो 1000 रुपये लगाने पर सीधे 2000 रुपये तक की पेशकश की गई। हर ओवर में रन, विकेट, चौकों और छक्कों पर दांव लगते रहे, जिससे इस अवैध गतिविधि का बड़ा पैमाना साफ नजर आया।
16th March तक चलेगा लीग, सट्टेबाजों ने लगाए जमकर दांव
16 मार्च तक रायपुर में इस लीग के 6 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। इस आयोजन के कारण शहर में ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए यह समय संदिग्ध हो सकता है