देश की राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो में क्या शराब पीने की इजाजत है. यह सवाल हम नहीं पूछ रहे बल्कि बहुत से दिल्ली वाले वायरल हो रहे एक ताजा वीडियो को देखने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से पूछ रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स सीट पर बैठकर शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह शख्स अपने साथ अंडे भी लेकर आया है. उबले हुए अंडे वो छीलकर शराब के साथ में खा रहा है. मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसपर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह वीडियो कब का है और किस मेट्रो लाइन पर यह शख्स था? इसका पता नहीं चल सका है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी कार्पोरेट कंपनी में काम करने वाला यह युवक दफ्तर से घर लौटते वक्त मेट्रो में बैठकर शराब पी रहा है. डीएमआरसी की तरफ से इसपर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र नामक एक एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए कहा इसे दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को टैग किया गया है. युवक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की अपील की गई है. नियमों के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना बैन है. मेट्रो सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ आमतौर पर जांच के दौरान अंदर शराब की बोतल ले जाने की इजाजत भी नहीं देती है. ऐसे में यह युवक मेट्रो के अंदर शराब कैसे लेकर पहुंचा? इसपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.