नए वित्त वर्ष में दिल्ली की जनता पर एमसीडी एक के बाद एक बोझ डाल रही है। कूड़ा उठाने के एवज में यूजर चार्ज लगाने के बाद एमसीडी ने अब हेल्थ ट्रेड लाइसेंस और जनरल ट्रेड के साथ ही स्टोरेज चार्ज के शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इससे दिल्ली में व्यापार करना महंगा हो गया है। क्योंकि निगम ने नए लाइसेंस और लाइसेंस नवनीकरण के शुल्क में तो वृद्धि की है, साथ ही लाइसेंस के लिए एक बार लगने वाले शुल्क में भी यह बढ़ोतरी की है।
इससे दिल्ली में रेस्तरां संचालन से लेकर पान, किराना और साइकिल रिपेयरिंग से लेकर मोटर साइकिल रिपेयरिंग समेत अन्य कई सेवाओं के लिए लाइसेंस लेना महंगा होने इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है।