पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला इन दिनों वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा में अब क्रिकेट की पिच से सियासत में उतरे यूसुन पठान का नाम भी घसीटा जाने लगा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद पठान पर मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच मौज-मस्ती का आरोप लगाया है.
मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां शनिवार को हिंसक भीड़ ने एक शख्स और उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी और राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी जहां ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति के चलते हिन्दू पर हो रहे अत्याचार से मुंह मोड़ने का आरोप लगा रही है. वहीं टीएमसी भगवा दल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा रही है.