उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है. पत्नी की प्रताड़ना और मनमानी से तंग आकर IT इंजीनियर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. अतुल सुभाष ने जहां आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया था वहीं शख्स ने अपने दोस्तों को सुसाइड नोट भेजा है. अब मृतक के भाई ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है. उसने भाभी और उसके पूरे परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. भाई का कहना है कि भाभी पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. बेटे से भी बात नहीं करने देती थी. इससे भाई डिप्रेशन में था. पुलिस केस दर्ज करते हुए मामले में जुट गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह है मामला
मोदीनगर की कृष्णपुरा कॉलोनी में रहने वाले मोहित त्यागी (32 साल) आईटी इंजीनियर थे. प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे. मोहित त्यागी की शादी 10 दिसंबर, 2020 को संभल जिले के गांव सतपुरा निवासी प्रियंका त्यागी के साथ हुई थी. मंगलवार को सुबह 10 बजे संभल जिले के अजरौड़ा थाने से मोहित के पिता जयप्रकाश त्यागी के पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को दरोगा बताया और कहा कि मोहित और आपके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने और परेशान करने की प्रियंका ने शिकायत दी है. थाने में आकर आमने सामने बैठकर बात कर लेना.