इस कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र के 13 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने तीरंदाजी, बास्केटबॉल और योग में प्रतिस्पर्धा की और पीईटी श्री एस.एच. गिल के मार्गदर्शन में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। के वि राजनन्दगाँव की छात्रा सुश्री पलक मरकाम (एसजीएफआई प्रतिभागी) ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम की मेजबानी श्रीमती प्रीति मनीष (पीजीटी अंग्रेजी) ने की।