कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान कर दिया. इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान में रह रहे पाक विस्थापित हिंदू परिवारों पर पड़ रहा है. जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे. दो दिन पहले भारत सरकार की ओर सभी वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया था. बात अगर जोधपुर की करे तो यहां पर जो, पाक विस्थापितों रहते हैं उनके लिए बड़ी चुनौती और परेशानी बन गई है. इन्हीं में से एक है सादोरी देवी 55 साल की उम्र में ये 13 लोगों के परिवार के साथ एक महीने पहले यहां बसने की उम्मीद से जोधपुर आई थी लेकिन अब इन्हें डर है कि कहीं ये अपने परिवार से दूर ना हो जाए.
सदौरी बाड़मेर की सीमा से लगे पाकिस्तान के सांगड़ की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनका 13 लोगों का परिवार 27 मार्च को यही सोच कर आया था कि जोधपुर में कुछ दिन ठहर जाएंगे, तब तक परिवार के बाकी लोगों को भी वीजा मिल जाएगा. वीजे के बाद वे भी यहां आ जाएंगे. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण है. अब परिवार जल्द से जल्द पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहा है.