प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले पर बात की. उन्होंने कहा, “जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर भारतीय पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति रखता है.”
पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है. साथ ही उन्होंने पहलगाम में हिंदूओं के खिलाफ आतंकियों की हमले को लेकर पीड़ित के परिवारों के साथ सहानुभूति दिखाई है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में कायराना हरकत करने वालों और उनको पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.