Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर होने की...

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर होने की आशंका

55
0

Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में लगभग 2,500 बांग्ला भाषी मजदूर कार्यरत हैं, जिनमें से 1,500 की नागरिकता पर संदेह है। पुलिस दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इन श्रमिकों के पास पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के आधार कार्ड और राशन कार्ड मिले हैं। जांच पूरी होने तक किसी श्रमिक ना हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में ठेका श्रमिक के रूप में लगभग 2,500 बांग्ला भाषी मजदूर कार्यरत हैं। इनमें से प्लांट के अंदर काम कर रहे लगभग 1,500 की नागरिकता को लेकर गंभीर आशंका जताई गई है कि वे बांग्लादेशी हो सकते हैं।

यह जानकारी एक गोपनीय रिपोर्ट में सामने आई है। संयंत्र में लगभग 28,000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार, पहले से तैयार एक गोपनीय सूची में अधिकांश संदिग्ध श्रमिकों को पश्चिम बंगाल से जुड़ा पाया गया है।

यह जानकारी एक गोपनीय रिपोर्ट में सामने आई है। संयंत्र में लगभग 28,000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार, पहले से तैयार एक गोपनीय सूची में अधिकांश संदिग्ध श्रमिकों को पश्चिम बंगाल से जुड़ा पाया गया है।