Home देश बदल गए नियम! फ्लाइट में अब नहीं ले जा सकेंगे ये सामान!...

बदल गए नियम! फ्लाइट में अब नहीं ले जा सकेंगे ये सामान! केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट

28
0

अब हवाई यात्रा करने जा रहे है तो फ्लाइट से सफर करने से पहले जरूरी गाइड लाइन आप जान ले। क्योंकि नागरिक विमानन मंत्रालय ने इन प्रतिबंधित वस्तुओं की एक पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें लिखा है कि आप फ्लाइट में यात्रा करते समय कौन सी घरेलू चीजें साथ नहीं ले जा सकते हैं और कौन सी चीजें नहीं ले सकते हैं।

आपको बताते चले कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने जो लिस्ट जारी की उसका उद्देश्य है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसे में अगर आप ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर से ही चेक करें ताकि बिना किसी रुकावट के यात्रा आप सुरक्षित कर सकें। बताते चले कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने लिस्ट ट्वीट के जरिए जारी की है।

नागरिक विमानन मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जारी किया कि फ्लाइट से सफर करते समय सभी नागरिकों को ध्यान देना है कि वे ऐसी कोई भी घरेलू चीज साथ न लाए जो सुरक्षा नियमों के विरुद्ध हों। घरेलू चीजों में कैंची, नाइट स्टिक, रस्सी, सेलो या मेजर टेप, सूखा नारियल, ब्लेड, छाता, सलाई जैसी चीजें शामिल हैं। अगर आप भी हवाई जहाज से यात्रा करने वाले हैं तो ध्यान दें, कुछ चीजें जैसे-मिर्च का अचार, नारियल, नारियल पावडर आप नहीं ले जा सकते हैं।

अगर आप फ्लाइट में यात्रा करने जा रहें हैं तो आप अपने सामान को अच्छी तरह से चेक जरूर कर लें कि कहीं आपने सामान में कोई ऐसी चीज न हो, जिससे आपको कोई परेशानी हो। इन चीजों के अलावा फ्लाइट में माचिस, थिनर, लाइटर जैसी चीजें भी बैन हैं। इसी के साथ खेल से जुड़ी चीजों को फ्लाइट में लाने से मना करते हैं। फ्लाइट नियम के अनुसार, एक लीटर लिक्विड ले जाने की इजाजत है इससे ज्यादा नहीं ले जाया जा सकता है। इसके अलावा जो वस्तुओं को आठ श्रेणियों में विभाजित करता है, जैसे- हथियार और प्रतिकृतियां, विस्फोटक, खतरनाक पदार्थ, खतरनाक लेख, उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कुछ घरेलू सामान और खेल के सामान