Home छत्तीसगढ़ तीरथगढ़ वाटरफॉल में डूबा आंध्र प्रदेश का नाबालिग, मौत:विशाखापट्टनम से परिवार के...

तीरथगढ़ वाटरफॉल में डूबा आंध्र प्रदेश का नाबालिग, मौत:विशाखापट्टनम से परिवार के साथ घूमने आया था, गोताखोरों ने निकाला शव

21
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर में तीरथगढ़ वाटरफॉल में गिरने से 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने नाबालिग का शव ढूंढ निकाला है। वो परिजनों के साथ आंध्र प्रदेश से घूमने आया था। रविवार की सुबह हादसा हो गया।

 छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून के आगमन के साथ अब मौसम भी सुहाना हो गया हैं। इस बीच सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर लापरवाही के चलते हादसे भी हो रहे हैं
 झमाझम बारिश से बस्तर की वादियां एक बार फिर खुशनुमा हो गई है। ऐसे में इसका लुफ्त उठाने के लिए सैलानियों का बस्तर पहुंचना शुरू हो गया है। इस बीच हादसे की भी खबरें आ रही है। रविवार की सुबह बस्तर के विश्व प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में एक नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ विशाखापट्टनम से बस्तर घुमने आया था।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद मिली लाश

युवक का शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दरभा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 9 बजे विशाखापत्तनम से आये 8 सदस्यीय परिवार के लोग जलप्रपात के सुंदर दृष्यों को फोटो और वीडियो के माध्यम से शूट कर रहे थे इसी बीच साई सात्विक 17 वर्ष पिता रवि शंकर तीरथगढ़ जलप्रपात में सेल्फी लेने के दौरान नीचे कुंड में जा गिरा।

पैर फिसला और कुंड में गिरा

इस घटना के बाद उनके परिजनों में हड़कंप मच गया और युवक को पानी में तलाश करने की कोशिश करने लगे कोई पता नहीं चलने पर आसपास के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की मदद मांगी गई। मामले की जानकारी नगर सेना को दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक का पैर फिसलने से वह सीधे कुंड में जा गिरा और डूब गया। शव बरामद होते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात युवक के शव परिजनों को सौप दिया है।