Home देश अब रेल यात्रा भी काटेगी अपकी जेब, 1 जुलाई से महंगी हो...

अब रेल यात्रा भी काटेगी अपकी जेब, 1 जुलाई से महंगी हो सकती है टिकटें

6
0

रेल मंत्री का कहना है कि भारतीय रेलवे न केवल किफायती किराए पर यात्रियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रही है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में रेल किराया पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में कम है, जबकि पश्चिमी देशों में यह भारत की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक है.

जल्द ही रेल यात्रियों को झटका लगने वाला है. 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे नया किराया लागू करने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी. इसके अलावा मंथली पास पर भी इसका कोई असर नहीं होगा. लेकिन लंबी दूरी और एसी ट्रेनों के लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है. पिछले पांच वर्षों से रेल टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. ऐसे में ये एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

ऐसे समझिए कैसे पड़ेगा जेब पर असर
इंडियन रेलवे ने नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी करेगी. जबकि एसी क्लास यानी AC 2-tier, AC 3-tier के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी.

नए नियमों के अनुसार अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, तो नॉन-एसी में 5 रुपये और एसी में 10 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं. जबकि 1000 किमी के सफर पर AC में 20 रुपए और नॉन AC में 10 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे.
रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों पर कम से कम असर डालते हुए सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया है. छोटी दूरी की यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले जैसा ही किराया देना होगा. सभी ट्रेनों पर ये बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. सेकेंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है मासिक सीजन टिकट (MST) पुराने दरों पर ही मिलेगा. रेल मंत्री पहले कह चुके हैं कि भारतीय रेलवे न केवल किफायती किराए पर यात्रियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रही है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में रेल किराया पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में कम है, जबकि पश्चिमी देशों में यह भारत की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक है.

तत्काल टिकट के नियमों भी में बदलाव
कुछ दिनों पहले ही खबर आयी थी कि अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी होगा, तत्काल टिकट बुक करते समय आधार से OTP वेरिफिकेशन करना होगा. रेल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन टिकट के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होगी. वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी.