Home देश मॉनसून ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियों के 3-8 घंटे...

मॉनसून ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियों के 3-8 घंटे तक लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

5
0

भारत के निचले और सेंट्रल राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. इन इलाकों में कई घंटों से लगातार बारिश जारी है. ऐसे में, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ में मॉनसून (Monsoon 2025) किसी आफत की तरह बरस रही है. कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसी बीच, बिलासपुर-पेंड्रा में जारी बारिश के कारण रेल यातायात पर भी असर दिख रहा है. बिलासपुर-कटनी रूट से गुजरने वाली कई सवारी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिलासपुर-कटनी रूट पर लेट ट्रेनें
(22910) पूरी-वलसाड़ एक्सप्रेस – 03 घंटे 35 मिनट देरी से
(68739) शहडोल-बिलासपुर मेमू – 01 घंटा 54 मिनट देरी से
(18234) बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस – 18 मिनट देरी से
(22830) शालीमार-भुज एक्सप्रेस – 08 घंटे 24 मिनट देरी से
(18233) इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस – 01 घंटा 23 मिनट देरी से
पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 05 घंटे 36 मिनट देरी से

घर भी नहीं जा सकते वापस
इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेंड्रा रोड स्टेशन पर बैठे ट्रेन का इंतजार करने वाले लोगों का कहना है कि भारी बारिश के बीच किसी तरह स्टेशन पहुंचते हैं और पता चलता है कि ट्रेन लेट है. ऐसे में घर वापस भी नहीं जा सकते हैं. कई घंटों तक ट्रेन का इंतजार करने के लिए रेलवे स्टेशन पर ही बैठना पड़ता है.