Home देश-विदेश अब बिना इंडियन सिम कर सकेंगे UPI पेमेंट, IDFC First Bank ने...

अब बिना इंडियन सिम कर सकेंगे UPI पेमेंट, IDFC First Bank ने इन 12 देशों के ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस

9
0

अब अगर आप इंडिया से बाहर रहते हैं और IDFC First Bank में आपका NRE या NRO अकाउंट है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे आप अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से भी इंडिया में UPI पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी चार्ज के.

इन 12 देशों के कस्टमर्स को मिलेगी ये सुविधा
बैंक की इस सुविधा का फायदा उन कस्टमर्स को मिलेगा जो इन 12 देशों में रहते हैं- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, यूके और अमेरिका. अगर आप इनमें से किसी देश में रहते हैं और आपके पास IDFC First Bank का NRE या NRO अकाउंट है, तो आप उस देश का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हुए भी इंडिया में UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

सिम कार्ड रखने की जरूरत नहीं, UPI ऐप से कर सकते हैं पेमेंट
इस सर्विस की सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए आपको इंडिया का सिम कार्ड रखने की जरूरत नहीं है. आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे किसी भी UPI ऐप से पेमेंट कर सकते हैं, चाहे आपका नंबर इंटरनेशनल ही क्यों न हो.

ऐसे में QR कोड, UPI ID या मोबाइल नंबर की मदद से पैसे भेजना और लेना बिल्कुल आसान हो गया है. ये सर्विस इंडिया के रेगुलर UPI सिस्टम जितनी ही सिक्योर और भरोसेमंद है.