Home देश लड़की और 2 लवर ! सुपारी देकर करवा दी कर्मचारी की हत्या,...

लड़की और 2 लवर ! सुपारी देकर करवा दी कर्मचारी की हत्या, वाहन शोरूम के मालिक समेत 4 गिरफ्तार

4
0

खरगोन जिले में पिछले दिनों नागपुर के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी का्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सावंत, चंदन जमरे, खूम सिंह तडोले और संजय डाबर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रेम प्रसंग के चलते चेतन की हत्या
अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर शोरूम के मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल ने प्रेम प्रसंग के चलते सुपारी देकर 32-वर्षीय चेतन आमोदकर की हत्या करवाई. आमोदकर सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था. खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि आमोदकर की हत्या के मामले में सावंत, चंदन जमरे, खूम सिंह तडोले और संजय डाबर को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रैक्टर शोरूम का मालिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि नसीराबाद के रहने वाले सावंत का बुरहानपुर शहर में ट्रैक्टर का शोरूम है, जबकि अन्य तीन आरोपी बुरहानपुर जिले के निंबोला और झिरनिया क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि चेतन अपनी एक महिला मित्र के साथ सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था और इसी दौरान सावंत का उस महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग हो गया.

मीना ने बताया कि चेतन को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई और उसे रास्ते से हटाने के लिए सावंत ने योजना बनाई. उन्होंने बताया कि सावंत ने इसके लिए खूम सिंह और चंदन को चेतन की हत्या करने के लिए एक-एक लाख रुपए की सुपारी दी.