Home देश दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 लाख इनामी नक्सली चंद्रना...

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 लाख इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

12
0

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को 8 लाख की इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्म-समर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले 12 नक्सलियों में नक्सली चंद्रना समेत कुल 4 महिला नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय के सामने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया.

दंतेवाड़ा में सरेंडर करने वाली 8 लाख इनामी नक्सली चंदना समेत 12 नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत आत्म-समर्पण किया है. इस अभियान के तहत अब तक कुल 1005 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. इनमें से 205 इनामी नक्सली भी शामिल है.

सरेंडर 12 में 8 नक्सिलयों पर था इतना इनाम:
चंद्रना, गंगालूर (डीकेएसएम/पश्चिम बस्तर डिवीजन अध्यक्ष) – आठ लाख का इनाम
अमित उर्फ हिंगा बारसा, जगरगुंडा (डीकेएसएम कंपनी नंबर 10 सदस्य) – आठ लाख का इनाम
अरुणा (डीकेएसएम मेडिकल टीम सदस्य) – पांच लाख का इनाम
देवा कवासी (लाइन नंबर 32 कमांडर) – तीन लाख का इनाम
राजेश मड़काम (डीकेएसएम बीजापुर अध्यक्ष) – दो लाख का इनाम
पायके ओयाम (परिया कमेटी पार्टी सदस्य) – एक लाख का इनाम
कोसा सोढ़ी
महेश लेकाम और राजू करटाम (आरपीसी सदस्य) – 50-50 हजार का इनाम
बाकी तीन, हिड़मे कोवासी, जीबू उर्फ रोशन और अनिल लेकाम निचले स्तर के सदस्य थे, जो इसमें शामिल थे. इनपर इनाम घोषित नहीं था.

देश को नक्सल मुक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तय की है तारीख
गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन मुहिम के तहत अब तक सैकड़ों नक्सली मारे जा चुके हैं और हजारों नक्सली आत्म-समर्पण और गिरफ्तार किए जा चुके है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश को नक्सल मुक्त करने के लिए मार्च 2026 की तारीख मुकर्रर की है.