मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन के संजय नगर में कुत्तों के हमले से घायल चार वर्षीय मासूम बच्ची की रविवार को 20 दिन बाद मौत हो गई. बच्ची पर 23 जून को आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया था. बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया. परिजनों ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
23 जून को कुत्तों ने किया था हमला
परिजनों और क्षेत्रीय पार्षद का आरोप है कि आवारा कुत्ते के हमले में बच्ची सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे. चेहरे पर कुत्तों के नोचने से बुरी तरह घायल आलिया की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. नगरपालिका के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है. शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र सजय नगर और आसपास में करीब एक दर्जन लोगों पर 23 जून को कुत्तों ने हमला किया था.
नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग को घेरा
परिजन और रहवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने न तो इलाके में कुत्तों को पकड़ने के प्रयास किए और न ही बच्ची के इलाज को लेकर गंभीरता दिखाई है. शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. संजय नगर में 23 जून को ही करीब एक दर्जन लोगों को इन कुत्तों ने काटा था. इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है.