Home छत्तीसगढ़ रीलबाजी की सनक, सामने नदी, चट्टान पर चढ़कर लड़कों ने किया खतरनाक...

रीलबाजी की सनक, सामने नदी, चट्टान पर चढ़कर लड़कों ने किया खतरनाक स्टंट

7
0

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इस बीच खैरागढ़ जिले से एक खतरनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में 5 युवक तेज बहाव वाले प्रधानपाठ बैराज की एक चट्टान पर खतरनाक तरीके से खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहे है. ये सभी युवक मोबाइल कैमरों के सामने फोटो और वीडियो बनाते नजर आए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डैम से पानी का बहाव बेहद तेज है. चट्टानें फिसलन भरी है. पानी ठीक उनके नीचे उफनता हुआ बह रहा है. एक भी गलत कदम उन्हें सीधे मौत की ओर ले जा सकता था, लेकिन युवकों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई देता.

खैरागढ़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह वीडियो खैरागढ़ जिले के प्रधानपाठ बैराज का है. हैरानी की बात यह है कि वहां न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है और न ही युवकों को रोकने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद दिखा. प्रधानपाठ बैराज की स्थिति खुद ही सवालों के घेरे में है. सालों से इसका एक गेट टूटा हुआ पड़ा है, जिससे वाटर फ्लो पर कंट्रोल नहीं हो पाता. वहीं, निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके हैं. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि नियमित निगरानी तक नहीं की जाती.
यह पूरी घटना प्रशासनिक लापरवाही और सोशल मीडिया की सनक का खतरनाक मिलाजुला उदाहरण है. न सिर्फ युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि यह भी दिखा दिया कि सुरक्षा इंतजाम सिर्फ नाम मात्र के हैं. वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न दोहराई जाएं. बारिश की तबाही तो कुदरती है, लेकिन लापरवाही से होने वाली मौतें पूरी तरह टाली जा सकती हैं, अगर समय रहते चेत लिया जाए तो.€

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here