Home छत्तीसगढ़ 65 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जुलाई में कम आएगा बिजली बिल,...

65 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जुलाई में कम आएगा बिजली बिल, मिलेगी छूट

6
0
प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में लगने वाला ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) इस बार भी कम रहा।

प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में लगने वाला ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) इस बार भी कम रहा। लगातार दूसरे महीने इसकी दर में कमी आई है। जून महीने के बिल में उपभोक्ताओं ने जितना बिल भरा होगा, उसमें ऊर्जा प्रभार में 1.44 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी वे उस अनुपात में कम बिल अदा करेंगे।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने बताया कि यह छूट कम्प्यूटराइज्ड स्वगणना प्रणाली से बिल में घटा दिया जाएगा, जिसे अधिभार कॉलम में अंकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पॉवर कंपनी के बेहतर प्रबंधन और संयंत्रों के उत्पादन में संतुलन से यह अधिभार कम हुआ है। इससे हर उपभोक्ता के बिल में कुछ राशि घटी हुई दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here