रायपुर: आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। जिसको लेकर बाजारों और शॉपिंग मॉल में भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि राजधानी रायपुर के डीमार्ट में चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि चोर महिला शासकीय कर्मचारी का पर्स मोबाइल, कैश और डॉक्यूमेंट चोरी कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित डी मार्ट का है। जहां एक महिला शासकीय कर्मचारी का पर्स मोबाइल समेत कैश और डॉक्यूमेंट चोरी हो गई है। घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला, महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। आपको बता दें कि त्योहारी सीजन के चलते डी मार्ट में भीड़ देखने को मिल रही है। चोर इसकी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाशी की जा रही है।