Home छत्तीसगढ़ ”छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हिलाचल प्रदेश में मौत, दोस्तों के साथ छुट्टियां...

”छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हिलाचल प्रदेश में मौत, दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया था युवक, लैंड स्लाइड की चपेट में आने से हुआ यह हादसा ..”

45
0

‘लैंड स्लाइड में दबने से व्यक्ति की मौत’

रायपुर : दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश घुमने गए एक व्यक्ति की मौत लैंड स्लाइडिंग की चपेट में आने से हो गई है। मृतक ट्रैकिंग के लिए अकेले गया था, जहां यह हादसा हो गया। हादसे के 3 दिन बाद मृतक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को दे दिया है। भारत के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लगातार प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। पिछले कुछ समय से भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंड स्लाइड और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इन प्राकृतिक घटनाओं का अब कई लोग शिकार हो चुके हैं और अपनी जान गवां चुके हैं। इन हादसों में छत्तीसगढ़ के भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के तंगलींग में रायपुर के उरकुरा निवासी 37 वर्षीय पोषण आडिल की लैंडस्लाइड में दबकर मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, लेकिन ट्रैकिंग के दौरान अकेले ही निकल गया। यह हादसा पांच अगस्त को हुआ, जिसकी जानकारी स्वजनों को तीन दिन बाद मिली। हिमाचल प्रशासन ने शव को हरिद्वार भेजा, जहां स्वजनों की उपस्थिति में अंत्येष्टि की गई।