Home छत्तीसगढ़ हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी

हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी

6
0

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज अपने शंकर नगर रायपुर स्थित आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी राष्ट्रीय एकता, गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश के लिए हमारे त्याग, साहस और समर्पण का प्रतीक है।

मंत्री श्री चौधरी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस देशभक्ति के उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर राष्ट्र प्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here