“सासाराम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा शुरू, सभी नेताओं ने सासाराम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस यात्रा को रवाना किया।
इससे पहले सभी नेताओं ने सासाराम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में कथित विसंगतियों का मुद्दा उठाकर महागठबंधन के नेता जनता के बीच जाएंगे।
सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में रविवार को जनसभा का आयोजन किया गया। सभास्थल पर भारी भीड़ जुटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विशेष विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से हेलिकॉप्टर से सासाराम आए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहे। महागठबंधन के कार्यक्रम में बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे। सभा में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए गए।
चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए- लालू यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे से संबोधन में कहा, “चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमें जिताइए। चोरी करने वाली भाजपा को किसी भी कीमत पर आने नहीं देना है। सब लोग एक हो जाइए। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सब मिलकर सरकार को उखाड़कर फेंकिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाइए।” लालू ने मंच से अपना पुराना अंदाज भी दिखाया और कहा, ‘लागल-लागल झुलनिया में धागा, बलम कलकत्ता चला।”
बीजेपी चुनाव चोरी करवा रही- राहुल गांधी सासाराम में मंच से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में चुनावों की चोरी कर रही है। वोट चोरी करके बीजेपी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए अब बिहार में भी चुनाव को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण दोहराया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के 4 महीने हुए विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर जादू से बढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नए वोटरों के जरिए बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव जीत लिया। राहुल ने कहा कि हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख वोट चोरी हुए। यह सीट बीजेपी ने जीत ली थी।
आपके वोट की चोरी नहीं, डकैती हो रही है- तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डकैती डाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बिहार है, यहां चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है। बिहारी भले ही गरीब हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करते हैं। हम बेइमानी नहीं होने देगे।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा, “1500 रुपये पेंशन बढ़ेंगे, सरकार ने 1100 बढ़ा दी। डोमिसाइल, फ्री बिजली, एग्जाम फॉर्म फ्री जैसी घोषणाओं की भी नीतीश सरकार ने चोरी की। 20 साल नीतीश को, 11 साल मोदी को देख लिया, अब खटारा सरकार को बदलने का काम करना है।
तेजस्वी ने खरगे को अभिभावक, राहुल को बड़ा भाई बताया बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में मल्लिकार्जुन खरगे को अपना अभिभावक और राहुल गांधी को बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नाक में दम कर रखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को इस यात्रा निकालने पर धन्यवाद दिया।
भाषण के बीच भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत से पहले जनसभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन अपने भाषण के बीच लोगों पर भड़क गए। दरअसल, तेजस्वी और राहुल के बाद खरगे संबोधन देने आए। खरगे ने थोड़ा ज्यादा समय लिया तो लालू यादव को सुनने आए लोग उतावले होने लगे। वे हल्ला करने लगे तो खरगे उनपर बिफर गए। उन्होंने कहा, “अगर आपको सुनना है तो सुनो, अगर 10 लोग भी होंगे तो मैं भाषण करता रहूंगा।”
मुकेश सहनी बोले- चुनाव आयोग पीएम मोदी की जेब में है विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है। आज हमारे पास वोट है, तो हम देश के रूप में बंधे हुए हैं। वोट का अधिकार नहीं होता तो लालू यादव सीएम नहीं बनते, एक मल्लाह का बेटा बिहार में मंत्री नहीं बनता। हम वोट के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से देश में सरकार जरूरी है, उसी तरह विपक्ष भी जरूरी है। विपक्ष वोट अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। मगर चुनाव आयोग हमसे ही लड़ाई लड़ रहा है। आयोग के पास कोई जवाब नहीं है। हमें दुश्मन मानकर रविवार की छुट्टी के दिन आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। सहनी ने दावा किया कि चुनाव आयोग पीएम नरेंद्र मोदी की जेब में है।
वोट चोरी करके बनी सरकार – भूपेश बघेल मंच से बोलते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सासाराम से आज एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जहां भी अन्याय और अत्याचार होता है, अधिकार छीने जाते हैं तो पूरे देश के लोग सिर्फ राहुल गांधी की तरफ उम्मीद की तरफ देखती है। राहुल गांधी ने बता दिया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चुनी हुई सरकार नहीं है, वोट चोरी करके यह सरकार बनी है।
पप्पू यादव बोले- राहुल गांधी किसी के फायदा-नुकसान के लिए नहीं निकले हैं पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भी सासाराम पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चले हैं, वे युवाओं की बात करते हैं। राहुल संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं, वे राजनीतिक फायदा-नुकसान के लिए नहीं निकले हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत मिटाने, चुनाव आयोग की लूट रोकने, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए निकले हैं।
दीपांकर बोले- वोट चोरी नहीं चलेगी लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वोट चोरी, वोट बंदी नहीं चलेगी। उन्होंने रविवार से शुरू हो रहे वोटर अधिकार यात्रा में आमलोगों से शामिल होने की अपील की। इस यात्रा में शामिल होने के लिए पटना से सासाराम रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के 35 लाख मजदूर जो बाहर रहते हैं उनके नाम हटा दिए गए हैं। युवा मंटू पासवान को जीवित होते हुए मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह आजादी का महीना है और आजादी के साथ ही हमें संविधान मिला है औऱ इस संविधान से ही वोट देने का अधिकार मिला है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का पूरा रूट मैप राहुल और तेजस्वी यादव की यात्रा का पहला चरण 16 दिनों का होगा। 1 सितंबर को पटना में इस यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा का पूरा रूट मैप पहले ही जारी कर दिया गया था। शुक्रवार को सासाराम से डेहरी ऑन सोन, रोहतास। 18 को कुटुंबा, औरंगाबाद, देव, गुरारू। 18 को पुनामा वजीरगंज, गया से नवादा होते हुए बरबीघा तक जाएगी। 20 अगस्त को ब्रेक रहेगा। 21 को तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होकर मुंगेर पहुंचेगी। 22 को मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर। 23 को बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार होते हुए पूर्णिया पहुंचेगी। 24 अगस्त को पूर्णिया से अररिया होकर नरपतगंज। 25 को ब्रेक रहेगा।
26 अगस्त को यह यात्रा सुपौल से शुरू होकर फुलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा पहुंचेगी। 27 को दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी, 28 को सीतामढ़ी से मोतिहारी होकर पश्चिम चंपारण, 29 को बेतिया से गोपालगंज होकर सीवान। 30 अगस्त को छपरा से आरा पहुंचेगी। 31 अगस्त को ब्रेक रहेगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।