“AI के साइड इफेक्ट्स.. AI चैटबॉट .. चौंकिए मत, क्योंकि चौंकना तो बाकी है।
बीजिंग डेली और स्थानीय खबरों की मानें तो उसने आपत्ति जताई रेडिट पर कई यूजर्स ने इस घटना पर अपनी राय रखी है। कुछ का कहना था कि यह एक तरह का ‘Emotional Betrayal’ है, क्योंकि इसमें इंसान अपनी भावनाओं को किसी और से जोड़ बैठा है, जबकि सामने वाला चैटबॉट ऐसा कुछ फील ही नहीं कर सकता है।
एक अन्य रेडिट यूजर ने लिखा- कुछ लोगों का तर्क है कि AI अपनी आधुनिक तकनीक के इस जमाने में लोगों को डिजिटली एजुकेट और अवेयर होने की जरूरत है, ताकि नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।