CG: मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, रमन सिंह ने पीएम मोदी को दिया न्योता ..
छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश विधानसभा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में विधानसभा नए भवन में प्रवेश करेगी और यदि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होगा, तो यह सभी विधायकों के लिए गौरव का क्षण होगा।
इधर, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं। रायपुर स्थित स्टेट गैरेज में तीन नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों की सफाई शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि बुधवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है। राज्यपाल रमेन डेका भी मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा में संकेत देते हुए कहा कि “कुछ होने वाला है”, हालांकि उन्होंने साफ तौर पर पुष्टि नहीं की।
चर्चा है कि बुधवार सुबह 11 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 21 अगस्त को विदेश दौरे से पहले ही कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही थी। अब देखना होगा कि बुधवार को इस पर औपचारिक घोषणा होती है या नहीं।