“‘मध्यकाल की ओर वापसी…’, PM और CM को हटाने वाले विधेयक पर बोले राहुल गांधी”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए तीन विधेयकों का कड़ा विरोध किया. इन विधेयकों में प्रावधान है कि अगर प्रधानमंत्री या किसी राज्य के मुख्यमंत्री गंभीर आरोपों में लगातार 30 दिन तक जेल में रहते हैं, तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है.
राहुल गांधी ने इस कदम को देश को मध्यकालीन के दौर की ओर ले जाने वाला बताया. राहुल गांधी ने कहा कि हम मध्यकाल की ओर लौट रहे हैं, जब राजा अपनी मर्जी से किसी को भी हटा सकता था. अगर राजा को किसी का चेहरा पसंद नहीं आया तो ईडी से गिरफ्तार कराकर लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता को 30 दिन में बाहर कर दिया जाएगा.
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, केंद्र शासित प्रदेश शासन (संशोधन) विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पेश किए. सरकार के इस कदम का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने विधेयकों की प्रतियां फाड़ दीं और सदन के भीतर जमकर हंगामा किया.