CG: मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस ने बधाई के साथ बीजेपी पर साधा तंज, नए मंत्री CM की नहीं, बल्कि संघ और उद्योगपतियों की पसंद ..
मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए चेहरे और कई विभागों का फेरबदल, कांग्रेस ने बधाई के साथ बीजेपी पर साधा तंज, विपक्ष का आरोप – नए मंत्री CM की नहीं, बल्कि संघ और उद्योगपतियों की पसंद
रायपुर: बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो सभी ने इस बात का विश्लेषण शुरू कर दिया कि ये चेहरे ही क्यों, इन्हें ये विभाग ही क्यों? लाजिमी है इसके हर पहलू पर राय रखी गई, लेकिन नए मंत्रियों को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया सबसे अलग रही। विपक्ष के मंत्रिमंडल विस्तार की बधाई भी तीखे तंज के साथ।
बुधवार को साय कैबिनेट में सिर्फ 3 नए चेहरे ही शामिल नहीं हुए बल्कि, विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव भी हुए हैं। मंत्री रामविचार नेताम से अनुसूचित जाति विकास मंत्रालय लेकर पहली बार विधायक और अब मंत्री बने गुरु खुशवंत साहेब को दिया गया है। जबकि प्रदेश के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से- तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग लेकर गुरु खुशवंत साहेब को दिया गया है। जबकि सीनियर आदिवासी फेस मंत्री केदार कश्यप से कौशल विकास विभाग लेकर गुरू खुशवंत साहेब को सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी CM अरूण साव से विधि-विधायी कार्य मंत्रालय लेकर नए पहली बार मंत्री बने गजेंद्र यादव को दिया गया है। वहीं एक अहम बदलाव करते हुए खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी टंकराम वर्मा से लेकर डिप्टी CM अरूण साव को दी गई है।
वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर नए मंत्रियों को बधाई तो दी लेकिन साथ ही दावेदार सीनियर विधायकों की फोटो के साथ तंज कसते हुए लिखा “जग सुना सुना लागे” PCC चीफ ने कटाक्ष किया, कहा प्रदेश भाजपा को नया मार्गदर्शक मंडल मिलने पर बधाई। वरिष्ठ नेताओं के सूट बेकार चले गए, टेलर को फायदा हो गया। बयान पर पटवार किया पूर्व मंत्री और सीनियर विधायक राजेश मूणत ने।
तो कांग्रेस कह रही है कि तीनो मंत्री मुख्यमंत्री की पसंद के नहीं है। एक संघ की पसंद हैं, दूसरे उद्योगपति की तो तीसरे मंत्री विस चुनाव के वक्त सियासी सौदेबाजी वाले गणित के जरिए मंत्री बने हैं। बीजेपी ने वरिष्ठता, अनुभव सभी को दरकिनार किया है। सवाल है इन आरोपों में दम है या फिर ये महज विपक्षी मानसिकता है?