एशिया कप 2025 के लिए किए गए टीम सलेक्शन के हफ्ते भर के भीतर ही अजीत अगरकर के दो साथी चयनकर्ता उनका साथ छोड़ेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम चयन समिति के लिए दो पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों में खाली जगह के लिए भी आवेदनकर्ता के लिए सार्वजनिक इनविटेशन भेजा है.
पुरुष टीम के नेशनल सलेक्टर्स – पुरुष (2 पोस्ट)
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि नेशनल मेंस टीम के चयनकर्ता के लिए दो जगह खाली है. सीनियर भारतीय पुरुष चयन समिति के सदस्य टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) को विभिन्न फॉर्मेट में चुनने के लिए जिम्मेदार होंगे. इसके तहत टेस्ट, वन-डे इंटरनेशनल, ट्वेंटी20 इंटरनेशनल और BCCI द्वारा तय किसी भी अन्य फॉर्मेट की टीम का चयन आता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
बीसीसीआई ने पुरुष टीम के सलेक्टर के पद के लिए आवेदक की योग्यता निर्धारित की है. उसमें आवेदनकर्ता ने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों. ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि आवेदन करने वाले शख्स ने कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास लिया हो.
BCCI की किसी भी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में 5 साल की अवधि तक नहीं रहे हों. इस वक्त सलेक्शन पैनल की अध्यक्षता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर कर रहे हैं. इसमें शिव सुंदर दास (सेंट्रल जोन), सुब्रतो बनर्जी (ईस्ट जोन), अजय रात्रा (नॉर्थ जोन) और श्रीधरन शरथ (साउथ जोन) शामिल हैं.