CG: जापान के दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, एनटीटी लिमिटेड की CEO कायोइतो से मुलाकात, Digital Ecosystem मजबूत बनाने को लेकर चर्चा ..
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान के दौरे पर हैं। इन दौरान 22 अगस्त को सीएम ने छत्तीसगढ़ में डिजिटल इको सिस्टम विकसित करने को लेकर चर्चा की। साथ ही सीएम ने टोक्यो के सबसे प्राचीन असाकुसा मंदिर के दर्शन किए।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 अगस्त को टोक्यो प्रवास की शुरुआत आध्यात्मिकता, तकनीक और व्यापार कूटनीति के संगम के साथ की। मुख्यमंत्री ने यहां बैठकों का दौर शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में डिजिटल इको सिस्टम विकसित करने को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनटीटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कायो इतो से मुलाकात की। एनटीटी विश्व की शीर्ष आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधान कंपनियों में से एक है, जिसकी वार्षिक आय 90 अरब अमेरिकी डॉलर है और जो 50 से अधिक देशों में कार्यरत है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में तकनीक आधारित निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।