Home विदेश “उत्तर कोरिया का बड़ा धमाका! दो नई मिसाइलों का परीक्षण, किम जोंग-उन...

“उत्तर कोरिया का बड़ा धमाका! दो नई मिसाइलों का परीक्षण, किम जोंग-उन ने की निगरानी”

9
0

“उत्तर कोरिया का बड़ा धमाका! दो नई मिसाइलों का परीक्षण, किम जोंग-उन ने की निगरानी”

उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। देश ने दो नई वायु रक्षा मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। सरकारी मीडिया ने बताया कि यह परीक्षण खुद देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन की मौजूदगी में हुआ।

किम जोंग-उन की नजर में हुआ परीक्षण कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने इस परीक्षण की जानकारी दी। हालांकि, एजेंसी ने मिसाइलों के तकनीकी विवरण को गुप्त रखा, लेकिन दावा किया कि इन हथियारों में ‘बेहतरीन युद्ध क्षमता’ है। इनमें ऐसी ‘विशेष तकनीक’ का इस्तेमाल किया गया है, जो इन्हें खास बनाती है। केसीएनए के मुताबिक, ये मिसाइलें ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों जैसे हवाई खतरों को आसानी से नष्ट कर सकती हैं।

मिसाइलों की ताकत ने चौंकाया परीक्षण के दौरान दोनों मिसाइलों ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। केसीएनए ने कहा कि ये हथियार विभिन्न हवाई लक्ष्यों को भेदने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह परीक्षण उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

दक्षिण कोरिया के साथ तनाव यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में मंगलवार को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई सैनिकों पर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थीं। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, करीब 30 उत्तर कोरियाई सैनिक असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) में कुछ देर के लिए घुस आए थे। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।

संयुक्त राष्ट्र ने की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र कमान ने भी इस सीमा उल्लंघन की घटना की पुष्टि की है। यह घटना और मिसाइल परीक्षण उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को दर्शाते हैं, जो क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन रहा है।