”CG: एनएचएम कर्मचारियों की 10 में से 5 मांग सरकार ने मानी, पांच मांगों पर केंद्र करेगा फैसला: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल”
मंत्री ने NHM कर्मचारियों से त्योहारों और बारिश के मौसम को देखते हुए काम पर लौटने की अपील की है.
ये है एनएचएम कर्मचारियों की 10 मांगे:
- संविलियन एवं स्थायीकरण
- पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
- ग्रेड पे निर्धारण
- कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता
- 27% लंबित वेतन वृद्धि
- अनुकंपा नियुक्ति
- महिला कर्मियों के लिए विशेष अवकाश नीति
- ट्रांसफर की सुविधा
- 10 लाख रुपये का कैशलेस मेडिकल बीमा
एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल पर मंत्री का बड़ा बयान: एनएचएम कर्मचारियों की मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की कई मांगों को पूरा कर दिया है. इसके बारे में एनएचएम पदाधिकारियों को बता दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- ” NHM पदाधिकारियों को बताया गया है कि उनकी 10 में से 5 मांगों को जो राज्य सरकार के हाथ में है उसे पूरा कर दिया है. कुछ ऐसी मांगे है जिन्हें सिर्फ राज्य सरकार पूरा नहीं कर सकती उन्हें केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. जितनी मांगे हमने मान ली है उनका इंप्लीमेंट जल्द कर दिया जाएगा.”
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की एनएचएम कर्मचारियों से अपील: स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम कर्मियों से हड़ताल छोड़कर काम पर वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा- “त्योहारों का समय है, इसके साथ ही बीमारियों का भी मौसम है. इसलिए एनएचएमकर्मी अपनी हड़ताल वापस ले लें. उनकी जिन मांगों को हमने मान लिया है वो जल्द लागू हो जाएंगी.”
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग के साथ 2 और विभाग:
हरियाणा का फॉर्मूला छत्तीसगढ़ में भी: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट में 14 मंत्री बनाने के मामले में भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों की संख्या का 15 प्रतिशत का लॉकिंग था, जो साढ़े 13 प्रतिशत था, जिससे वह 14 भी हो सकता था और 13 भी हो सकता था. हरियाणा में भी 90 विधानसभा है. वहां 14 मंत्री बनाए गए. हरियाण के फॉर्मूले को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्री बनाए गए.