Home छत्तीसगढ़ रायपुर, बस्तर और सरगुजा में भारी बारिश के आसार, इन इलाकों में...

रायपुर, बस्तर और सरगुजा में भारी बारिश के आसार, इन इलाकों में येलो अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

19
0

छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और कोरिया सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 अगस्त के बाद वर्षा की तीव्रता में कुछ कमी आएगी, लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी रहेगा.
बस्तर और रायपुर संभाग में अच्छी बारिश
पिछले 24 घंटों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में केवल एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान 32.5°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.8°C पेंड्रा रोड में रिकॉर्ड हुआ, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई.

कई जिलों में 6 सेमी तक पानी
कोंटा में 6 सेमी, आरंग, गुरुर, गंगालूर और रायपुर में 5-5 सेमी, जबकि चारामा, बीजापुर, नानगुर, भैरमगढ़, कांकेर और बस्तर में 4-4 सेमी वर्षा दर्ज की गई. धमतरी, अभनपुर, खरोरा, जगरगुंडा और तोकापाल सहित कई जगहों पर 3 सेमी तक बारिश हुई.
निम्न दबाव का क्षेत्र बना बारिश का कारण
छत्तीसगढ़ और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण ऊपरी स्तर तक नमी का प्रवाह हो रहा है. साथ ही, मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, शिवपुरी, दमोह, मध्य छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
आज और कल का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. एक-दो जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी है.
अगले 48 घंटे रहेंगे महत्वपूर्ण
दो दिन बाद भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमेगा नहीं. कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
रायपुर का मौसम रहेगा मेघाच्छन्न
राजधानी रायपुर में 29 अगस्त को आसमान सामान्यतः बादलों से ढका रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here