Home राजनीति “राहुल गांधी क्यों नहीं कर रहे तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा?...

“राहुल गांधी क्यों नहीं कर रहे तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा? बिहार के मुस्लिम नेता ने बता दी वजह”

20
0

“राहुल गांधी क्यों नहीं कर रहे तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा? बिहार के मुस्लिम नेता ने बता दी वजह”

बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के संदर्भ में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां को गाली देना देश की जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता इसका जवाब चुनाव में देगी।

राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप: शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन शनिवार की देर शाम दरभंगा जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र भालपट्टी गांव में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुए थे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो रही है। उनके साथ सिर्फ टिकटधारी नेता चल रहे हैं, जबकि आम जनता ने उनकी इस यात्रा को पूरी तरह नकार दिया है।

राजद और तेजस्वी यादव पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तंज

शाहनवाज हुसैन ने राजद और तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजद एक पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है और उसे पहले से ही पता है कि इस बार उसकी नैया डूबने वाली है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद राजद नेता बहाना बनाएंगे कि हार राहुल गांधी या चुनाव आयोग की वजह से हुई।

तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं, इसलिए वे उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं कर रहे हैं।

राहुल-तेजस्वी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: बीजेपी नेता

दरभंगा में मोदी की मां के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिर्फ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।