हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर इस कदर टूटा है कि एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोग मलबे में दब गए…
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर इस कदर टूटा है कि एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोग मलबे में दब गए हैं। मकान पर आए भूस्खलन में छह लोग ज़िंदा दब गए हैं। फ़िलहाल, छह शव बरामद हो चुके हैं, और बाकी की तलाश में एनडीआरएफ की टीम रात से ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
मंडी के उपायुक्त (डीसी) ने बताया, ‘सुंदरनगर में देर शाम भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में दो घर आ गए।’ उन्होंने बताया कि एक घर में चार लोग थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चे को बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। एक अन्य घर से भी एक शव बरामद किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन के दौरान एक घर में फंसे दो लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति सहित कुल तीन लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। सभी टीमें मौके पर तैनात हैं और लोगों को खोजने की कोशिश कर रही हैं।
बुधवार सुबह आ रही जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। मंगलवार को राहत टीमों ने मलबे से तीन और शव निकाले। इनमें मां-बेटे सुरिंदर कौर और गुरप्रीत सिंह के शव घर की छत काटकर निकाले गए हैं। दोनों घर के नीचे दबे हुए थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। इसके साथ ही टाटा सूमो के दबे होने की जानकारी के लिए तलाशी अभियान भी जारी है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में तबाही मची हुई है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही ऊना और बिलासपुर जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य भर में भारी बारिश के कारण कई राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में कोचिंग और नर्सिंग संस्थानों सहित सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।