दिल्ली में अब यमुना विकराल हो गई है. यमुना का पानी अब सड़कों पर आ गया है. ऐसा लग रहा है कि राजधानी डूबने लगी है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 207.44 मीटर तक पहुंच गया है. इससे राजधानी पर जलमग्न होने का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से यमुना उफान पर है. दरियागंज, कश्मीरी गेट, मजनू का टीला, गीता कॉलोनी और रिंग रोड जैसे इलाके पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर यमुना का पानी बह रहा है, जिससे यातायात ठप है. निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार रुक गए हैं. देखिए प्रियंका कांडपाल की खास रिपोर्ट.