छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर 4 पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड…
महासमुंद जिले के एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पटेवा थाना के 4 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है?
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एसपी आशुतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. पूरा मामला गांजा तस्करी से जुड़ा हुआ है.
बताया जा रहा है कि गांजा तस्करी को पुलिस ने पकड़ा था. लेकिन पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी भीखम चंद्रवंशी को 500-500 के 15 नकली नोट के साथ कवर्धा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए. मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया.
आरोपी भीखम चंद्रवंशी उड़ीसा से गांजा और नकली नोट लेकर महासमुंद जिले के रास्ते से अवैध कारोबार कर रहा था. इसे पुलिस की शरण मिली हुई थी. हालांकि इसे कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो सारा राज खुल गया. पटेवा थाने के 4 आरक्षक भी लपेटे में आए. जांच के बाद एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए चारों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया.