Home देश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी मुठभेड़, लश्कर आतंकी ढेर, एक जवान भी...

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी मुठभेड़, लश्कर आतंकी ढेर, एक जवान भी घायल

16
0

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस मारे गए आतंकी की पहचान आमिर डार के रूप में हुई है. सोपियां जिले का रहने वाला डार लश्कर ए तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं आतंकियों की गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ के भी घायल होने की खबर है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. खुद को घिरा हुआ देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके.
आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ पर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की SOG काम पर हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.’

कश्मीर सहित 5 राज्यों में टेरर फंडिंग पर NIA का प्रहार
उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
यह तलाशी अभियान उन मामलों से जुड़ा है जिनमें देशविरोधी गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क की फंडिंग व साजिश के सुराग मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज़ और कुछ अहम सबूतों को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकियों और उनके स्थानीय नेटवर्क को कमजोर करने और उनकी साजिशों को नाकाम करने के मकसद से की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here