Home समाचार “भारतीयों को बड़ा झटका: टैरिफ के बाद अमेरिका ने वीजा नियमों में...

“भारतीयों को बड़ा झटका: टैरिफ के बाद अमेरिका ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानें क्या है नया नियम”

18
0

“भारतीयों को बड़ा झटका: टैरिफ के बाद अमेरिका ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानें क्या है नया नियम”

अमेरिका ने भारतीयों को एक बड़ा झटका दिया है। अब अमेरिका के नॉन-इमिग्रेंट वीजा (NIV) के लिए इंटरव्यू अपने ही देश या कानूनी निवास स्थान पर देना होगा। यानी, अगर आप भारतीय नागरिक हैं और जल्द अमेरिका जाना चाहते हैं, तो आप पहले की तरह थाईलैंड, सिंगापुर, या जर्मनी जैसे देशों में जाकर टूरिस्ट (B1) या बिजनेस (B2) वीजा के लिए इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे।

यह नया नियम 2 सितंबर से लागू हो गया है। क्यों मिली थी यह छूट?

कोरोना महामारी के दौरान भारत में अमेरिकी वीजा इंटरव्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, जो कई बार तीन साल तक का होता था। उस समय, कई भारतीय नागरिक जल्दी वीजा पाने के लिए दूसरे देशों जैसे बैंकॉक, सिंगापुर, या फ्रैंकफर्ट जाकर इंटरव्यू देते थे और काम होने के बाद वापस लौट आते थे। अब यह सुविधा खत्म कर दी गई है।

नए नियम का क्या होगा असर?

यह बदलाव उन सभी लोगों पर लागू होगा जो टूरिस्ट, बिजनेस, स्टूडेंट, या अस्थायी वर्कर वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में वीजा नियमों को लगातार कड़ा किया जा रहा है, और यह फैसला उसी का हिस्सा माना जा रहा है।

भारत में अभी कितना है इंतजार?

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में अभी वीजा इंटरव्यू के लिए इंतजार का समय अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है: ➤ हैदराबाद और मुंबई: 3.5 महीने ➤ दिल्ली: 4.5 महीने ➤ कोलकाता: 5 महीने ➤ चेन्नई: 9 महीने

किसे मिलेगी छूट?

कुछ मामलों में इंटरव्यू से छूट अभी भी मिलेगी। अगर आपका B1, B2 या B1/B2 वीजा पिछले 12 महीनों में एक्सपायर हुआ है और आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तो कुछ मामलों में आपको इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।