Home देश-विदेश हद पार करने चला था रूस, पोलैंड ने मार गिराया ड्रोन, F-35...

हद पार करने चला था रूस, पोलैंड ने मार गिराया ड्रोन, F-35 भी आया मोर्चे पर

16
0

रूस-यूक्रेन युद्ध एक नए मोड़ पर पहुंचता हुआ दिख रहा है. अब तक यूरोपीय देश और रूस के बीच सिर्फ जुबानी जंग चल रही थी लेकिन अब ये मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल पोलैंड ने मंगलवार को युद्ध की बढ़ती गर्माहट के बीच अपनी वायु सीमा खतरे में आने की आशंका के चलते तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसा तब हुआ, जब रूसी ड्रोन लंबी उड़ान भरते हुए पोलैंड की वायु सीमा में घुसे. बीबीसी के हवाले से खबर ये भी है कि पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मार गिराया है.
यूक्रेन की वायु सेना के Telegram संदेश ने इस बात की पुष्टि की कि ये ड्रोन पश्चिम की ओर बढ़ रहे थे और पोलैंड के सीमा शहर जामोश्च में खतरा पैदा कर रहे थे. स्थानीय रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि ड्रोन दक्षिण-पूर्वी पोलैंड के शहर रेजजोव की ओर भी बढ़ रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कितने ड्रोन वास्तव में सीमा पार कर गए हैं.
पोलैंड ने मार गिराए रशियन ड्रोन
पोलैंड की सशस्त्र सेनाओं ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने और NATO सहयोगी देशों के विमान तैनात किए. इसके साथ ही भूमि आधारित वायु रक्षा और राडार प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा गया. देश के ऑपरेशनल कमांड ने घोषणा की – ‘पोलैंड की वायु सीमा में अब हमारे और सहयोगियों के विमान सक्रिय हैं और वायु रक्षा और रडार चौकसी अब हाई अलर्ट पर है.’ इसके साथ ही कुछ प्रमुख हवाई अड्डों को भी अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया गया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पोलिश आर्मी ने कहा है कि रूसी ड्रोन को मार गिराया गया है. ये पहली बार हुआ है कि नाटो देश किसी रूसी एसेट के साथ सीधे-सीधे उलझा हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here