छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक कोरबा में आयोजित की गई। 2 उपमुख्यमंत्री समेत 12 मंत्रियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई और मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री साय ने बैठक के बाद प्रस्तावों को लेकर जानकारी साझा की। सीएम ने बताया कि कोरबा में बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के निर्माण के लिए 10-10 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
सीएम साय ने कहा कि अत्यंत पिछड़ी जनजातियों के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ रुपए, विशेष पिछड़ी जनजाति के आवासीय विद्यालय के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी मिली है। इसके अलावा कोरबा पावर हाउस रोड पुल के लिए 9 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। बुका-सतरेंगा पर्यटन के लिए 2 महीने प्रोजेक्ट तैयार करने वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एक्वा पार्क स्थापना के लिए 37 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। प्रदेश में 2015 से पहले की 115 सिंचाई परियोजना अधूरी है, उसके लिए 2800 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इससे 76 हजार हैक्टेयर में सिंचाई होगी।