आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की चेतावनी…
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर से आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है, वहीं सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक अब तक पूरे प्रदेश में औसतन 994 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो इस वर्ष के मानसून का लगभग 87 प्रतिशत है। बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है जहाँ अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है यह सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जहाँ मात्र 472 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से करीब 50% कम है।