Home छत्तीसगढ़ ”प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की टीमों ने छत्तीसगढ़ के दस जगहों में छापेमारी”

”प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की टीमों ने छत्तीसगढ़ के दस जगहों में छापेमारी”

23
0

करीब एक सौ चालीस करोड़ रूपये के कस्टम मिलिंग घोटाले के सिलसिले में 18 सितम्बर 2025 को प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की टीमों ने छत्तीसगढ़ के दस जगहों में छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने राज्य के पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला के भिलाई स्थित दो ठिकानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।