म्यूचुअल फंड मैनेजर्स को जोमैटो से लेकर जेएसडब्ल्यू स्टील पर हो रहा भरोसा, अगस्त में लगा दिए इतने पैसे…
भारतीय बाजार में भले ही बीते कई महीनों से बिकवाली हाबी हो. लेकिन कुछ कंपनियां हैं जिन पर म्यूचुअल फंड कंपनियां भी भरोसा जता रही हैं. मार्केट की उठा-पटक के बीच में भी फंड मैनेजर्स ने जोमैटो यानी इटरनल, जेएस स्टील सहित इंफोसिस में पैसा लगाया है.
आइए जानते हैं कि अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड कंपनियों के फेवरेट स्टॉक कौन से रहे हैं.
ध्यान देने वाली यह है कि इन कंपनियों में फंड मैनेजर्स ने ऐसे समय में पैसा लगाया है. जब उनकी हिस्सेदारी बीते महीने के मुकाबले कम रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंडों के लिए इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अगस्त 2025 में महीने-दर-महीने (एमओएम) 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 36.2 ट्रिलियन रुपये रह गया है.
यहां हुई है तगड़ी खरीदारी इटरनल- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के अनुसार, जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल फंड मैनेजरों के बीच सबसे पसंदीदा शेयर रहा है. अगस्त के दौरान म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स में 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और विभिन्न योजनाओं में 24.59 करोड़ शेयर जोड़े गए. इटरनल में म्यूचुअल फंड की कुल होल्डिंग बढ़कर 216.5 करोड़ शेयर हो गई, जिसका मूल्य 68,000 करोड़ रुपये है.
श्रीराम फाइनेंस-इटरनल के बाद फंड मैनेजर्स ने श्रीराम फाइनेंस अच्छी खासी खरीदारी की है. अगस्त 2025 में इसकी होल्डिंग 6.9 प्रतिशत बढ़कर 19.4 करोड़ शेयर हो गई, जिसका मूल्य 11,290 रुपये करोड़ था.
जेएसडब्ल्यू स्टील- म्यूचुअल फंडों की जबरदस्त भागीदारी वाला एक और नाम जेएसडब्ल्यू स्टील रहा, जिसके शेयरों की हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत बढ़ गई, जिसके बाद इसकी कुल वैल्यू 10,920 करोड़ रुपये हो गई.
इन्फोसिस-भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक, इन्फोसिस भी एमओएसएल की सूची में प्रमुखता से शामिल रही. इन्फोसिस में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी मासिक आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़कर 82.4 करोड़ शेयर हो गई, जिसकी कुल वैल्यू 1,21,140 करोड़ हो गई. हालांकि, अगस्त में इसके शेयर में 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे बड़ी आईटी कंपनियों पर दबाव बना रहा.
बजाज फिनसर्व-इंफोसिस, जेएस स्टील के अलावा, बजाज फिनसर्व ने भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस कंपनी में भी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने बढ़िया पैसा लगाया. एमओएसएल ने बताया कि कंपनी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी मासिक आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 11.2 करोड़ शेयर हो गई, जिसका मूल्य 21,460 करोड़ रुपये है. हालांकि, इसके शेयरों में भी अगस्त में कंपनी के शेयर में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी.