Home समाचार “देश का डिफेंस सेक्टर होगा और मजबूत, भारत ने मोरक्को के साथ...

“देश का डिफेंस सेक्टर होगा और मजबूत, भारत ने मोरक्को के साथ की अहम डील”

11
0

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतिफ लौदियी ने सोमवार को रबात में एक बाइलैटरल मीटिंग की, जिसमें दोनों ने डिफेंस कोऑपरेशन के लिए एक MoU साइन किया. भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये MoU इंडिया और मोरक्को के बीच बढ़ती पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए एक सॉलिड फ्रेमवर्क देता है.

इससे डिफेंस इंडस्ट्री में कोलैबोरेशन, जॉइंट एक्सरसाइज, मिलिट्री ट्रेनिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग का रास्ता खुलता है. यह डील भारत के डिफेंस सेक्टर को आने वाले दिनों में और मजबूत करेगी.

भारत और मोरक्को दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने इंडिया-मोरक्को की पुरानी दोस्ती को और गहरा करने का इरादा जाहिर किया. उन्होंने काउंटर-टेरेरिजम, मैरीटाइम सिक्योरिटी, साइबर डिफेंस, पीसकीपिंग ऑपरेशन्स, मिलिट्री मेडिसिन और एक्सपर्ट एक्सचेंज जैसे मुद्दों पर एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति जताई. राजनाथ सिंह ने रबात में इंडियन एम्बेसी में एक नया डिफेंस विंग खोलने का ऐलान किया. उन्होंने इंडिया की डिफेंस इंडस्ट्री की मेच्योरिटी और अडवांस्ड कैपेबिलिटीज़, जैसे ड्रोन और काउंटर-ड्रोन टेक्नोलॉजीज़, को हाइलाइट किया और मोरक्को को भरोसा दिया कि इंडियन कंपनियां उनकी डिफेंस फोर्सेज की जरूरतें पूरी कर सकती हैं.

दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने आर्म्ड फोर्सेज के बीच एक्सचेंज बढ़ाने, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को सपोर्ट करने और डिफेंस सेक्टर में को-डेवलपमेंट और को-प्रोडक्शन के मौके तलाशने की जरूरत पर ज़ोर दिया. उन्होंने ग्लोबल और रीजनल सिक्योरिटी चैलेंजेस से निपटने के लिए मल्टीलैटरल कोऑपरेशन और इंडियन ओशन और अटलांटिक कॉरिडोर्स की स्ट्रैटेजिक अहमियत को देखते हुए मैरीटाइम सिक्योरिटी में क्लोज़र कोऑर्डिनेशन की बात भी कही.

डिफेंस के लिए माइलस्टोन- राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लौदियी को इंडिया में डिफेंस कोऑपरेशन बढ़ाने के लिए डिस्कशन के लिए औपचारिक न्योता भी दिया. भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस मीटिंग को इंडिया-मोरक्को के डिफेंस रिलेशनशिप में एक अहम माइलस्टोन बताया, जो दोनों देशों के स्ट्रैटेजिक इंटरेस्ट्स के बीच बढ़ती साझेदारी को दिखाता है. मोरक्को एक मैरीटाइम नेशन है और इंडिया की तरह मेडिटरेनियन और अटलांटिक ओशन के कोस्टलाइन्स के साथ एक यूनीक जियोग्राफिकल पोजिशन रखता है. इंडिया-मोरक्को के रिलेशन्स 14वीं सदी से हैं, जब मशहूर ट्रैवलर और राइटर इब्न बतूता इंडिया आए थे. जॉइंट वर्किंग ग्रुप्स रेगुलरली मिलते हैं ताकि बाइलैटरल रिलेशनशिप्स को और मजबूत किया जा सके.