Home समाचार “‘Rahul Gandhi शादीशुदा हैं, दो बच्चे हैं जो इस देश में रहते...

“‘Rahul Gandhi शादीशुदा हैं, दो बच्चे हैं जो इस देश में रहते हैं..’ किसने खोली कॉंग्रेस नेता की पोल? बड़ा दावा!”

10
0

राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो उनपर कई तरह के आरोप लगते हैं। कोई किसी बात को लेकर ट्रोल करता है तो किसी का कहना होता है कि वो मौज मस्ती करने जाते हैं। लेकिन अब एक शख्स ने कुछ ऐसे दावे किए हैं जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी हैं।

इस शख्स की मानें तो राहुल गांधी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। उनका परिवार विदेश में है इसलिए वो समय समय पर जाते रहते हैं।

राहुल गांधी को लेकर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एक ज्योतिषी है। podcast.with.mayur नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर इस वीडियो को साझा किया गया है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।

लंदन में रहता है राहुल गांधी का परिवार? राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया था कि, ”क्या राहुल गांधी का विवाह हो चुका है?” इस पर ज्योतिषी ने कहा, ”सौ प्रतिशत शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं उसके। एक बेटी है, एक बेटा है। भारत से बाहर हैं और मुझे लंदन में दिख रहे हैं। वो बाहर जाते हैं बच्चों से मिलने।” राहुल गांधी की शादी के इस दावे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है और सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सच में ऐसा है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार चीजें सही नहीं होती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर कभी कोई बात नहीं की है। देखने वाली बात होगी कि इस वीडियो पर उनका क्या रिएक्शन आता है और इसमें कितनी सच्चाई है।

लोगों के कमेंट्स राहुल गांधी की शादी के दावे को किसी ने सच कहा है तो किसी का कहना है कि कुछ भी बकवास करते हैं। किसी ने कहा कि, इसलिए वो बाहर जाते रहते हैं तो किसी का कहना है कि वो अभी शादी नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और इस वक्त भारत की राजनीति को पूरी तरह से बदलने की कोशिश कर रहे हैं।