Home राजनीति “Bihar Chunav: गयाजी में जीतनराम मांझी ने भरी हुंकार, ’20 से कम...

“Bihar Chunav: गयाजी में जीतनराम मांझी ने भरी हुंकार, ’20 से कम सीटें मिली तो राजनीति का पहाड़ तोड़ेंगे'”

20
0

बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक महीने का ही समय बचा है और दोनों प्रमुख गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है।

दशहरे के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है और इसमें जीतनराम मांझी की पार्टी को 10 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, गयाजी की रैली में मांझी ने अपनी महत्वाकांक्षा दिखाई है। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी को 20 से कम सीटें मिली, तो वह राजनीति का पहाड़ तोड़ देंगे।

जीतनराम मांझी ने अपनी रैली के दौरान लालू यादव परिवार पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पिता ने ही मुझे साजिश करके मुख्यमंत्री के पद से हटाया था। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं जो पैसे लेकर राजनीति कर रहे हैं।

Bihar Chunav में जीतनराम मांझी ने मांगी 20 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने भी फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अतरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के लिए काम करना चाहता हूं। बता दें कि इस विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव भी जीता है। फिलहाल यह सीट आरजेडी के पास है। चुनावी सभा के दौरान उन्होंने दशरथ मांझी को सम्मान दिए जाने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ की और शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘ यदि हमें 20 विधायक मिलेंगे तो शिक्षा और अन्य सामाजिक कल्याण नीतियां लागू कर पाएंगे।’ इसी सभा में उन्होंने भुइयां और मुसहर जाति को अलग-अलग किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे समाज में बंटवारा किया जा रहा है। जनगणना में इन दोनों का कोड एक ही होना चाहिए था।

विपक्षी नेताओं पर बरसे Jitan Ram Manjhi जीतनराम मांझी ने इसी सभा में विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। कुछ भी बोलते रहते हैं और उनकी बात कोई नहीं सुनता है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘उसकी वजह से ही मेरे साथ साजिश हुई थी और उसके पिता लालू यादव ने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया था। उसको क्या पता है? कुछ नहीं जानता है। बिहार में कुछ लोग आ गए हैं जो बस पैसा लेकर राजनीति करते हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।’