Home देश नहीं बढ़ेगी आपकी EMI, आरबीआई से मिली राहत भरी खबर, रेपो रेट...

नहीं बढ़ेगी आपकी EMI, आरबीआई से मिली राहत भरी खबर, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

15
0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट¥ में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 5.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. तीन दिन तक चली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने आज मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. पिछली एमपीसी बैठक में भी ब्‍याज दरों को यथावत रखा गया था. एमपीसी ने मौद्रिक नीति की के स्‍टॉस को भी ‘तटस्थ’ बनाए रखने का फैसला किया. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जीएसटी तर्कसंगतीकरण का महंगाई पर संयमित असर रहेगा और यह खपत और विकास को बढ़ावा देगा.

गर्वनर संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि कुल मिलाकर महंगाई का परिदृश्य अधिक अनुकूल हो गया है और खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. इस वजह से ही केंद्रीय बैंक ने इस वर्ष के लिए औसत हेडलाइन महंगाई दर अनुमान को 3.1% से घटाकर 2.6% कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि पहले से लागू की गई नीतिगत कार्रवाईयों के प्रभाव दिखाई देने लगे हैं. वैश्विक अनिश्चितताएं और टैरिफ-संबंधी बाधाएं इस वर्ष वृद्धि को धीमा कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि मौद्रिक नीति कमेटी ने अगले कदम तय करने से पहले नीतिगत उपायों के प्रभाव का इंतजार करने का निर्णय लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here