Home राजनीति ”सचिन पायलट का राहुल गांधी पर BJP के आरोपों पर पलटवार, बोले-...

”सचिन पायलट का राहुल गांधी पर BJP के आरोपों पर पलटवार, बोले- ‘हम वोट चोरी की पोल खोलेंगे”

7
0

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेशों में दिए अपने बयान की वजह से एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं। कांग्रेस सांसद ने कोलंबिया में कहा था कि भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला हो रहा है।

इसके जवाब में बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए प्रोपगैंडा फैलाने का आरोप लगाया था। अब राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राहुल के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लोकसभा में नेता विपक्ष पर निजी हमले कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर केंद्र और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश में बड़े पैमाने पर चल रही वोट चोरी को उजागर किया है, उसके बाद सरकार लगातार उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से उन पर निजी हमले हो रहे हैं वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Sachin Pilot ने राहुल गांधी का किया समर्थन

सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष ने यह दिखाया है कि वोट चोरी सिस्टमेटिक तरीके से हो रही है और इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें चुनाव आयोग का संरक्षण मिला हुआ है। सचिन पायलट ने कहा, ‘सरकार पर सवाल उठाने और जवाबदेही की मांग करने के लिए किसी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना गलत है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इन ताकतों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

‘Vote Chori का मुद्दा कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उठाएगी’

सचिन पायलट ने दौसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में वोट चोरी के मुद्दे पर एक बड़ा अभियान चलाएगी। पायलट ने यह भी जोर देकर कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार और चुनाव आयोग अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह हों।

उन्होंने कहा, ‘जनता ने यह तय कर लिया है कि वोट चोरी के मामलों में जिम्मेदारों को बेनकाब किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है। पार्टी ने देशभर में अपने अभियान को और मजबूत करने का ऐलान किया है, जिसमें वोटिंग सिस्टम और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’