Home राजनीति “Bihar Election 2025: ‘राहुल गांधी ने टिकट का वादा किया था, लेकिन...

“Bihar Election 2025: ‘राहुल गांधी ने टिकट का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया’.. माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे ने बताई अपनी पीड़ा, पढ़ें क्या कहा..”

4
0

Bihar Election 2025:  बिहार के ‘माउंटेन मैन’ के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का टिकट न मिलने पर निराशा जताई है।

भागीरथ मांझी का दावा है कि उन्हें पहले टिकट का आश्वासन दिया गया था।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि, “मैं चार दिन दिल्ली में रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागज़ात जमा कर दिए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था और उन्होंने कहा था कि वह टिकट देंगे। मुझे टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। सभी को टिकट दिए गए, लेकिन हमें टिकट नहीं मिले। मैं चार दिन दिल्ली में रहा। मैं राहुल गांधी से नहीं मिल पाया।”

कौन है दशरथ मांझी?

Bihar Election 2025: अपने असाधारण कारनामे के लिए पूरे देश में मशहूर दशरथ मांझी गया के पास गेहलौर गाँव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि, मांझी ने अकेले ही एक हथौड़े और छेनी की मदद से एक पहाड़ी को चीरते हुए 110 मीटर लंबा (360 फीट), 9.1 मीटर चौड़ा (30 फीट) और 7.7 मीटर गहरा (25 फीट) रास्ता बना दिया था। इस काम को को पूरा करने में उन्हें 22 साल लगे और इस तरह गया जिले के अत्री और वज़ीरगंज ब्लॉक के बीच की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 15 किलोमीटर रह गई।

दशरथ मांझी का 17 अगस्त, 2007 को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। बिहार सरकार ने उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और 2006 में समाज सेवा श्रेणी के अंतर्गत पद्मश्री पुरस्कार के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया। 2016 में, भारतीय डाक ने ‘बिहार के व्यक्तित्व’ श्रृंखला के अंतर्गत उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। वही कुछ महीने पहले राहुल गांधी ने दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने कहा कि मांझी का दृढ़ संकल्प और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का जुनून सभी को प्रेरित करता रहेगा।

INDIA गठबंधन में दरार!

Bihar Election 2025: कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) वाला महागठबंधन आंतरिक समन्वय को लेकर जूझता दिख रहा है। कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन गठबंधन ने अभी तक सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले की औपचारिक घोषणा नहीं की है।

इसके विपरीत, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) [जेडी(यू)] 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कब है बिहार में चुनाव?

बता दें कि, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले फेज में 6 नवंबर को प्रदेश के 121 सीटों में वोटिंग होगी। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण के अंतर्गत 122 सीटों पर वोटिंग होगी।