Home छत्तीसगढ़ CG: रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन...

CG: रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी, सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम…

17
0

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर नवा रायपुर में 1 से 5 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्योत्सव के दौरान सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इस बार राज्य स्थापना का यह आयोजन अधिक व्यापक और ऐतिहासिक स्वरूप में किया जा रहा है। साव ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की भी तैयारी की जा रही है। उनके स्वागत में नवा रायपुर में रोड शो होगा। इन मार्गों पर बारह आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक परंपरा और विकास योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।